संदेश

सहकारी आन्दोलन का हमारे देश में एक लंबा इतिहास है और आज भारत का सहकारी आन्दोलन विश्व में सबसे बडा है । इस बृहद सहकारी नेटवर्क की राष्ट्रीय स्तर पर सहायता करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एक अद्वितीय संगठन है । संसद के एक अधिनियम के तहत स्थापित रा.स.वि‍.नि‍. कृषि तथा ग्रामोन्मुखी कार्यकलापों में सहकारिताओं के संवर्धन एवं विकास में संलग्‍न है। इसके अधिनियम में अभी हाल ही में संशोधन किया गया है ताकि यह सेवा क्षेत्र, ग्रामीण उद्योगों, पशुधन आदि जैसे क्षेत्रों में सहकारिताओं का वि‍त्‍तपोषण कर सके । इस प्रकार रा.स.वि.नि. अपने कार्यो के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सहकारी क्षेत्र की सहायता के लिए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है ।

मुझे आशा है कि रा.स.वि.नि. की वेबसाइट रा.स.वि.नि. की स्कीमों की सूचना प्रदान के अलावा समग्र रूप में सहकारी क्षेत्र में गहन रुचि भी सृजि‍त करेगी ।