VII जन प्राधि‍करण से संबंधि‍त मंडलों, परि‍षदों, समि‍ति‍यों और अन्य नि‍कायों से संबंधि‍त सूचना

संबद्ध नि‍काय का नाम और पता

  • सामान्य परि‍षद, रा..वि.नि.
  • प्रबंधन मंडल, रा..वि.नि.(अद्यतन सूची संलग्न)

संबद्ध नि‍काय की कि‍स्‍म (मंडल, परि‍षद, समि‍ति‍, अन्‍य नि‍काय)

  • सामान्य परि‍षद, रा..वि.नि.
  • प्रबंधन मंडल, रा..वि.नि.(अद्यतन सूची संलग्न

संबद्ध नि‍काय का संक्षि‍प्‍त परि‍चय (स्‍थापना वर्ष, उद्देश्‍य/मुख्‍य कार्यकलाप

  • सामान्य परि‍षद्, रा..वि.नि.यह रा..वि.नि. के उद्देश्‍यों की प्राप्‍ति‍ हेतु वि‍स्‍तृत दि‍शा-नि‍देश तैयार करती है ।
  • प्रबंध मंडल -यह सामान्य परि‍षद द्वारा नि‍र्धारि‍त कि‍ये गये दि‍शा-नि‍देशों का कार्यान्‍वयन करता है और नि‍गम का प्रबंधन देखता है ।

संबद्ध नि‍काय (परामर्शिका/प्रबंधन/ कार्यकारी/अन्‍य) की भूमि‍का

  • प्रबंधन, परामर्शिका

 

संरचना और सदस्‍य नि‍र्माण

  • इसके 51 सदस्‍य हैं । इनमें राज्‍य सरकारों, राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तरीय सहकारि‍ताओं, भारतीय रि‍जर्व बैंक, सार्वजनि‍क क्षेत्र के वि‍त्‍तीय संगठनों और सहकारी वि‍शेषज्ञों के प्रति‍नि‍धि‍ शामि‍ल हैं
  • प्रबंध मंडल के 12 सदस्‍य हैं जो सामान्य परि‍षद से लि‍ये गये हैं

 

नि‍काय के प्रधान

  • केन्‍द्रीय सहकारिता मंत्री (अध्‍यक्ष सामान्य परि‍षद) सचि‍व (सहकारिता), सहकारिता मंत्रालय (उपाध्‍यक्ष, सामान्य परि‍षद और अध्‍यक्ष, प्रबंध मंडल)

पता और मुख्‍य कार्यालय एवं इसकी शाखायें

  • 4,सीरी इंस्‍टीटयूशनल एरि‍या, हौज खास, नई दि‍ल्‍ली -110016

बैठकों का आयोजन

  • सामान्य परि‍षद की बैठकों का आयोजन सामान्‍यत: वर्ष में दो बार कि‍या जाता है ।
  • प्रबंध मंडल की बैठकें आवश्‍यकता अनुसार आयोजि‍त की जाती हैं ।

क्‍या बैठकों में जनता भाग ले सकती है ?

  • केवल प्रति‍नि‍धि‍ सदस्‍यों के माध्‍यम से

क्‍या बैठकों के कार्यवृत्‍त (मि‍नटस) तैयार कि‍ये जाते हैं ?

  • हां