हाइपरलिंकिंग नीति

इस वेबसाइट में अनेक स्‍थानों पर आपको अन्‍य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम लिंक की गई वेबसाइटों की अंतर्वस्‍तुओं तथा विश्‍वसनीयता के लिए जिम्‍मेदार नहीं है तथा अनिवार्य रूप से उनमें व्‍यक्‍त विचारों का समर्थन नहीं करता है। लिंक की उपस्थिति अथवा इस वेबसाइट पर उसकी लिस्टिंग मात्र को किसी प्रकार के पृष्‍ठांकन के रूप में नहीं समझना चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते हैं कि ये लिंक हमेशा काम करेंगे तथा लिंक किए गए पृष्‍ठों की उपलब्‍धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।